Welcome to City Institute Of Paramedical college
उपरोक्त पाठ्यकम में छात्र/छात्राओं को नेत्र के रोगो से सम्बिन्धित ज्ञान प्रदान किया जाता है। पाठ्यकम के पूर्ण करने के उपरान्त एक Optometrist चश्में का नम्बर निकालना, लेन्स की फिटिंग, कान्टैक्ट लेन्स फिटिंग, आंसू की नली का इलाज, आंख से सम्बिधित विभिन्न अत्याधुनिक उपकरणों के संचालन में तो परिपक्व हो ही जाता है, साथ ही नेत्र के , छोटे-मोटे रोगो की चिकित्सा हेतु अधिकृत एवं योग्य भी हो जाता है। इसके अतिरिक्त नेत्र सर्जन को शल्य किया एवं अनेक अन्य रोगो की चिकित्सा में भी सहायता प्रदान कर सकता है | पाठ्यकम उत्तीर्ण करने के उपरान्त "नेत्र परीक्षण अधिकारी" के पदनाम से सरकारी नौकरी भी प्राप्त की जा सकती है, प्राइवेट अस्पतालों में रोजगार प्राप्त किया जा सकता है, अपना क्लीनिक एवं चश्में की दुकान भी स्थापित की जा सकती है। शहर हो या गांव, नेत्र रोगियों की संख्या में दिन प्रतिदिन वद्धि होती जा रही है। अतः optometrist की आवश्यकता भी प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है| हमारे संस्थान में ऑसप्टोमेट्री प्रशिक्षण हेतु सभी उपकरण उपलब्ध हैं। नियमित ओ0०पी०डी० संचालन होता है जिससे छात्र/छात्राओं को रोगियों पर व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त हो सके।