Welcome to City Institute Of Paramedical college
शल्य किया एक टीम . वर्क' है। इस टीम का सेनापति सर्जन होता है। परन्तु उसको पूर्ण सफलता तब तक प्राप्त नहीं हो सकती जब तक कि वह् ठीम के अन्य सदस्यों जैसे- बेहोशी विशेषज्ञ, ओ०टी0 टेक्नीशियन, नर्स इत्यादि का शत-प्रतिशत सहयोग न प्राप्त करे। डिप्लोमा इन ओ०टी0 टेक्नीशियन पाठ्यकम पूर्ण करके प्रशिक्षार्थी उपरोक्त ठीम का एक अत्याधिक महत्वपूर्ण सदस्य बन जाता है। शल्य किया से पूर्व ऑपरेशन थियेटर को तैयार करना, विभिन्न उपकरणों को व्यवस्थित करना, रोगी को बेहोश करने में सहायता देना एवं शल्य किया के दौरान सर्जन की सहायता करना इत्यादि ओ०टी0 टेक्नीशियन के कार्यक्षेत्र में ही आता है । इसके अतिरिक्त शल्य किया के उपरान्त सर्जन के निर्देशानुसार रोगी की देखभाल का उत्तरदायित्व एक ओ0०टी0० टेक्नीशियन ही पूर्ण करता है। दिन प्रतिदिन प्रशिक्षित ओ०टी0 टेक्नीशियनों की मांग बढ़ती ही जा रही है। उपरोक्त पाठ्यकम की समाप्ति पर अभ्यर्थी को सरकारी नौकरी प्राप्त हो सकती है प्राइवेट अस्पतालों में नौकरी प्राप्त हो सकती है एवं इसके अतिरिक्त विभिन्न surgeons के सम्पर्क में रहकर व्यक्ति स्वंय ही स्वतन्त्र ओ०टी0० टेक्नीशियन के रूप में कार्य कर सकता है। अपने कार्य में सिद्धशस्त ओ०टी टेक्नीशियन के पास इतना कार्य होता है कि दिन के 24 घण्टे भी उसको कम प्रतीत होते हैं। हमारे संस्थान में "डेमो आपरेशन थियेटर" में उपलब्ध उपकरणों पर प्रशिक्षार्थी को व्यावहारिक ज्ञान दिया जाता है एवं सभी प्रमुख आपरेशन की CD प्रदर्शित कर प्रशिक्षार्थी को तकनीक में परिपक्व किया जाता है। तदोपरान्त प्रमुख अस्पतालों के "लाइव आपरेशन थियेटर" में उनको व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होता है ।